मेरठ 18 अक्टूबर। टीपीनगर थाने के नंदन कालोनी में आज सुबह लूट की दो वारदाते हुई। घटनाक्रम के अनुसार नाकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने महिला अंशुल व भावना के गले में पड़ी सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। बताया जाता है कि इस घटना के दौरान महिला ने बदमाशों का विरोध किया तो उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई और बदमाश भी मौके से फरार हो गए।
दूसरी घटना शास्त्रीनगर कुटी चैराहे के पास एक मकान में हुई जहां दो बदमाशों ने महिला से चैन लूटने का प्रयास किया। इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस संदर्भ में जानकारी जुटाने में लग गई।
loading...