बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के कई वाहन बरामद

0
638

घटना में प्रयुक्त तमंचे व अन्य सामान भी किया बरामद

मेरठ 6 जुलाई। सरधना क्षेत्र में बाइक चोरी व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाला पूरा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अबतक पुलिस गैंग के लगभग 11 सदस्यों को पकड़ लिया और एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में आज एसपी देहात राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरूरपुर व सरधना में बाइक चोरी व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया जो वाहनों को चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचा करते थे। एसपी देहात ने बताया कि उक्त गिरोह ने दर्जनभर से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। हाल ही में मेरठ रोड स्थित नदीम होटल से भी बदमाश बाइक चोरी करके ले गए थे। बाइक चोरी करते हुए वह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। दो दिन बाद फिर से बाइक चोरी की फिराक में आए, तो लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। उक्त बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों को दबोच लिया है जिनके पास से करीब आधा दर्जन बाइकें भी बरामद हुई हैं। जोकि सरधना व आसपास के क्षेत्र से चोरी की गई थी। वहीं एसपी देहात ने बदमाशों की पहचान युसुफ पुत्र मेहरबान, इरफान पुत्र इकबाल, आबिद पुत्र जम्मू, इरफान पुत्र खचेडू, सत्तार पुत्र निसार, अफजाल पुत्र हनीफ, इरफान पुत्र तैमूर, कलुवा पुत्र वहीद, मोमीन पुत्र खचेड़ू,
मुलबहार पुत्र तैमूर निवासीगण सरूरपुर के रूप में करायी। इस बाबत पुलिस को घटना में प्रयुक्त तमंचे आदि भी बरामद हुए।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here