मेरठ 10 जनवरीं। शहर को जाम मुक्त करने और नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में असमाजिक तत्वों द्वारा किये गए हंगामे को लेकर आज कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताआंे ने पुलिस कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच एसएसपी का घेराव कर दो पृष्ठ का पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस बाबत कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने पुलिस कप्तान से कहा कि
बेगमपुल से दैनिक जागरण चैराहे तक जितने भी कट हैं उन्हे बंद किया जाए, शहर में अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए। इसके अलावा नगर निगम पहली बोर्ड बैठक में हुए हंगामे में असमाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया उन्हे चिंहित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, सरदार दलजीत सिंह, सचिन नागदेव, आलोक सिसौदिया, सुनील शर्मा सहित तमाम पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें। वहीं एसएसपी ने उक्त मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अनेक मांगों को लेकर एसएसपी से मिले भाजपाई
loading...