मेरठ : नगर निगम के वार्ड-37 से भाजपा प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक की डबल वोट को लेकर सपा नेताओं ने गत दिवस को जमकर हंगामा किया। साथ ही रिटर्निग अफसर के समक्ष लिखित में शिकायत दर्ज की। राज्य निर्वाचन आयोग को भी शिकायत प्रेषित की गई है।शहर विधायक रफीक अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह एडवोकेट व वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में सपाई दोपहर के वक्त रिटर्निग अफसर के पास पहुंचे।
इनका कहना था कि वार्ड-37 से भाजपा के पार्षद पद प्रत्याशी गुलबीर पुत्र हरि सिंह का नाम वार्ड-37 के क्रमांक 176 पर दर्ज है। वहीं, वार्ड 33 में भी क्रमांक 506 पर पार्षद प्रत्याशी का नाम दर्ज है। इसी तरह उनके प्रस्तावक प्रिंस का नाम उक्त दोनों वार्डो में क्रमश: 187 एवं 506 क्रमांक पर दर्ज है, जो कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है।
सपा नेताओं ने उक्त मामले को लेकर काफी देर हंगामा किया। रिटर्निग अफसर के समक्ष विरोध जता उक्त भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद करने की मांग की। राज्य निर्वाचन आयोग को भी शिकायत भेजी गई है।
srcdj