मेरठ 6 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी का 38वां स्थापना दिवस आज मनाया गया। स्थानीय मुकुंदी देवी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में विधि विधान से हवन यज्ञ करने के पश्चात पार्टी की उपलब्धियां मौजूदा लोगों को गिनाई तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्र्यापण भी किया गया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि जब से पार्टी की स्थापना हुई है तब से भारतीय जनता पार्टी ने अन्य दलों के मुकाबले काफी अच्छा कार्य किया है।
आज यही कारण है कि देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता के लिये अनेकों कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष करूण्ेाश नंदन गर्ग, कैंट विधायक सतप्रकाश अग्रवाल, विधायक सोमेंद्र तोमर, कांता कर्दम, समेत पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।