मेरठ 7 जून। महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री करूणेश नंदन गर्ग द्वारा आज मेरठ विकास प्राधिकरण से सबंध कुछ जनसमस्याओं को लेकर सचिव श्री राजकुमार से मुलाकात कर बातचीत की गयी।
चित्र में श्री गर्ग सचिव श्री राजकुमार को समस्याओं के बारें में बताते और उनसे सबंध बिंदु समझाते नजर आ रहे है।
सचिव ने सभी बातें ध्यान पूर्वक सुन नियमनुसार उन पर कार्यवाही करने का आश्वासन महानगर अध्यक्ष को दिया।
loading...