मेरठ 24 अक्टूबर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक आज विकास भवन में शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई। इस बैठक में विकास कार्यों के साथ ही पंचायत की आय बढ़ाने पर मंथन किया गया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद कुलविंदर सिंह गुर्जर ने पहली बैठक की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र में सड़क, नाली, खड़ंजा आदि निर्माण कार्य के प्रस्ताव रखे जबकि पंचायत की आय बढ़ाने एवं कार्यालय के कायाकल्प को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया साथ ही आय बढ़ाने के लिए पंचायत की खाली पड़ी संपत्तियों को चिह्नित किया गया तथा इनका सर्वे कर बहुमंजिला व्यवसायिक इमारतें बनाकर प्रयोग किया जाएगा जिसके चलते जिला पंचायत की आय बढ़ेगी। आज हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई और पंचायत के सभी सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंद सिंह के समक्ष अपने अपने प्रस्तावों को रखा। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान सहित अन्य पंचायत के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
शांतिपूर्ण तरीके से हुई जिला पंचायत की बोर्ड बैठक, सदस्यों ने रखे प्रस्ताव
loading...