Sunday, September 15

तीन दिन से लापता युवक का शव मिला, आत्महत्या की आशंका

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अगस्त (प्र)। तीन दिन पूर्व रिक्शा लेकर फेरी करने निकले कबाड़ी का शव बृहस्पतिवार सुबह किठौर-मवाना रोड पर अमीनाबाद (बड़ागांव) मोड़ पर बने यात्री शेड में पड़ा मिला। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से शिनाख्त कर परिजन शव को घर ले गए। पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया, परिजनों की मनाही के बावजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

शाहजमाल निवासी शहजादा (18) पुत्र साजिद नशे का आदी था। वह गांवों में रिक्शा से फेरी कर कबाड़ा (पुराना लोहा, टीन प्लास्टिक) खरीदने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह वह गांव के ही कबाड़े के थोक व्यापारी…से रिक्शा, बाट-तराजू और पांच हजार रुपये लेकर फेरी के लिए निकला तो फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश किया, लेकिन उसका पता नही चला।

हालांकि बुधवार को शहजादे को राधना में फेरी करता देखे जाने की बात भी सामने आई है। बहरहाल, बृहस्पतिवार सुबह कैली और बड़ा गांव के ग्रामीणों ने किठौर-मवाना रोड स्थित अमीनाबाद यात्री शेड में एक लावारिस युवक का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने परीक्षितगढ़ पुलिस को सूचित कर शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। परीक्षितगढ़ पुलिस मामला किठौर क्षेत्र का बताकर लौट गई।

सोशल मीडिया पर फोटो देख शहजादे के परिजन ग्राम प्रधान के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर घर ले गए। किठौर पुलिस को भी घटना से अवगत कराया। पुलिस मृतक के घर पहुंची और पोस्टमार्टम को भेजने के लिए शव कब्जे में लिया, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम से इंकार करने लगे। जिस पर इंस्पेक्टर एमके उपाध्याय ने नियम का हवाला देते हुए शव मोर्चरी भिजवाया।

इंस्पेक्टर एमके उपाध्याय का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला विषैले पदार्थ के सेवन से आत्महत्या का लग रहा है। परिजन बात को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उधर, पोस्टमार्टम के बाद देररात गांव पहुंचे शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply