मेरठ। उप्र उर्दू अकादमी ने बीएस जैन जौहर को उर्दू अकादमी का पुरस्कार देने की घोषणा की है। यह घोषणा अकादमी के सचिव एस रिजवान की ओर से कि गयी। बीएस जैन 91 वर्ष के हैं और मेरठ के उद्योग को आगे बढ़ाते हुए उर्दू शायरी भी लिखते हैं। वह परतापुर इंडस्ट्रीयल एस्टेट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष रहे। उन्हें एक लाख रुपये के सुगरा मेहंदी पुरस्कार दिया जाएगा।
loading...