मेरठ 21 फरवरी। जगवीर सिंह पुत्र मंगलू सिंह निवासी ग्राम जलालाबाद उर्फ जलालपुर बहैटा ने आज एक बार फिर कलक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीएसएफ के जवान को बामुश्किल बचाया और डीएम के सामने पेश किया। जवान का आरोप था कि गांव के ही कुछ भूमाफिया पुलिस के साथ सांठगांठ कर उसकी जमीन को कब्जा रखा है। जब इस बात का विरोध भूमाफियाओं से किया गया तो वह जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि थाना पुलिस भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बताते चले कि भूमाफिया दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है। इससे पहले भी जवान ने इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह करने की कोशिश की थी।
loading...