मेरठ 1 फरवरी। न्याय न मिलने से आहत बीएसएफ के एक जवान ने कमिश्नरी चैराहे पर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसके इस कदम को देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। इसी बीच वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उसे समझा बुझाकर एसएसपी कार्यालय भेजा जहां पीडित जवान ने पुलिस कप्तान को दो पृष्ठ का प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित मंगलू पुत्र बवलंत निवासी ग्राम जलालाबाद थाना सरधना ने बताया कि उसकी कई बीघा जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा ली गई। आरोप है कि नत्थू सिंह, सतपाल, किरण, श्रीराम मिलकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वहीं एसएसपी ने पूरे प्रकरण को सुना और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
loading...