मेरठ 10 जनवरी। आगामी 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो श्रीमति मायावती का जन्म दिन है। ऐसे में उनकी जन्म दिन की तैयारियां बसपाईयों द्वारा शुरू कर दी है। आज बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित की। जिसमें हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहन जी के जन्म दिन को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उनकी दीर्घ आयु की कामना की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के साथ धोखाधड़ी कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। लेकिन अब जनता यह जान चुकी है कि बसपा ही प्रदेश में विकास करा सकती है। बैठक में शाहजहां खान आदि नेता मौजूद रहें।
loading...