मतलूब गुटों में खूनी संघर्ष, पथराव-फायरिंग में कई घायल

0
582

मेरठ 6 दिसंबर। मेरठ के किठौर कस्बे में दुकान पर कब्जे को लेकर बसपा नेता मुनकाद अली और पूर्व चेयरमैन मतलबू गोड़ पक्षो में आज सुबह खून संघर्ष हो गया। जमकर पथराव हुआ और गोलियां चलीं। संघर्ष में मुनकाद के दो बेटों के साथ 12 से अधिक लोग घायल हो गए। तनाव को देखते कस्बे में फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, किठौर के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान पूर्व चेयरमैन मतलूब के भाई ने खरीदी थी। इसी दुकान पर मुनकाद अली पक्ष भी दावेदारी जता रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से तनातनी चल रही थी। सुबह मुनकाद पक्ष को जानकारी हुई कि मतलूब के भाई ने दुकान का ताला तोड़कर उस पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद जमकर पथराव हो गया। फायरिंग भी हुई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसे दौड़ा लिया। पुलिस भी पथराव किया गया। हालात खराब देख कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी बुलाई र्ग। तब माहौल शांत हुआ। पथराव की घटना में बसपा नेता मुनकाद अली के दो बेटे भी घायल हो गए। दहशत में कस्बे का बाजार बंद हो गया है। माहौल तनावपूर्ण है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here