मेरठ। बेशकीमती भूमि का मुआवजा देने के बावजूद आवास विकास परिषद का जमीन पर कब्जा ही नहीं है। कब्जाधारक इस जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर मुनाफा कमा रहे हैं। परिषद के अधिकारी मामला court में विचाराधीन होने का हवाला देकर खामोशी साधे हैं। गढ़ रोड पर फार्म हाउस Buddha Garden और Buddha Nursery संचालित की जा रही है। परिषद के अफसरों का कहना है कि Buddha Garden की जमीन का मुआवजा और प्रतिकर दिया जा चुका है। यही नहीं परिषद ने इस विवाह मंडप का ना तो मानचित्र स्वीकृत किया है और ना ही इसके संचालन की अनुमति दी है। RTI कार्यकर्ता लोकेश खुराना ने Buddha Garden विवाह मंडप और Buddha Garden Nursery की भूमि के कब्जे की वर्तमान स्थिति और आवंटन की सूचना मांगी थी। जनसूचना अधिकारी निर्माण खंड-8 के अधिशासी अभियंता डीके गुप्ता का कहना है कि उक्त मंडप और नर्सरी खसरा संख्या 170 भाग 6067, 343 व खसरा संख्या 171 पर संचालित हैं। 1976 में ही उक्त भूमि का मुआवजा दिया जा चुका है। मामला Highcourt में विचाराधीन है।
गढ़रोड पर बुद्धा गार्डन व नर्सरी संचालन की नहीं है अनुमति,आवास विकास परिषद का जमीन पर नहीं है कब्जा
loading...