मेरठ 17 जनवरी। सिविल लाईन क्षेत्र के सुरजकुंड रोड पर बन रही अवैध निर्माण दुकानों पर आज नगर निगम की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस बाबत बुल्डोजर द्वारा एक दुकान को ध्वस्त कर दिया जबकि दूसरी दुकान को कोर्ट द्वारा स्टे मिलने पर उसे छोड़ दिया गया। जैसे ही यह कार्रवाई प्रारंभ हुई तो वहां के स्थानीय व्यापारियों ने हंगामा कर डाला। हंगामे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साएं व्यापारियों को शांत कराते हुए अपनी मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी। समाचार लिखे जाने तक मामले में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी।
loading...