उद्योग बंधुओं की समस्याओं के समाधान के डीएम ने दिये निर्देश, नगर निगम का कोई अधिकारी ना पहुंचने पर जताई नाराजगी

0
860

मेरठ 5 अक्टूबर। उद्योगपतियों व व्यापारियो की विभिन्न सरकारी विभागों से सबंध समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत जिलाधिकारी समीर वर्मा द्वारा शासन की नीति के तहत आज उद्योगपति व व्यापारियो की परेशानी जानने हेतु सांय 4 बजें से 5 बजें तक उद्योगपतियों व पांच बजें से व्यापारियो की बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में ली। सीडीओं आर्यका अखौरी सचिव प्राधिकरण श्री राजकुमार व उपायुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल आदि की उपस्थिति में शुरू हुई बैठक में कलेक्टर समीर वर्मा द्वारा बिदुवार उद्योगपतियों की समस्याओं की समीक्षा की गयी और पूर्व मीटिंग में आई परेशानियों का हल निकालनें में क्या क्या सफलता मिली पूछा गया। और निर्देश दिये गये की जल्द से जल्द आयी समस्याओं का समाधान कर उद्योगों को बढ़ावा व उद्योगपतियों को राहत दी जाये। 4 बजें से शुरू हुई बैठक में 4ः30 बजें तक नगर निगम का कोई भी अधिकारी ना पहुंचने और पूर्व बैठक में भी ना आने पर उद्योगपतियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी इनका कहना था की ज्यादातर समस्याएं नगर निगम से सबंध होती है और उसके अधिकारीा ही बैठक में नही आते इस बात को गंभीरता से लेते हुए डीएम द्वारा नगर निगम के अधिकारियो को बुलाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में वेस्टन यूपी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एडं इस्ट्रीज के रूप में उद्योगपति राम कुमार गुप्ता, सूचना अधिकारी गजेय सिंह सहित फायर, बिजली आदि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here