इलाहाबाद: पोंटी चड्ढा की कंपनी मेसर्स एक्युरेट फूड्स एंड ब्रिवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड को आबकारी विभाग ने फिर नोटिस भेजी है। इससे कंपनी के सामने बाजार में खड़े होने पर भी संकट आ गया है। कंपनी को लाइसेंस फीस जमा करने संबंधित पहली नोटिस भेजने के बाद आबकारी आयुक्त ने एक और नोटिस भेजकर कहा है कि उसे मेरठ विशिष्ट जोन में शराब और बीयर की दुकानें संचालित करनी हैं तो प्रतिभूति राशि यानी सिक्योरिटी मनी जमा करें। यह नोटिस कंपनी की सिक्योरिटी मनी 265 करोड़ रुपये पिछले दिनों जब्त करने के बाद भेजी गई है।
loading...