मेरठ 27 मार्च। शहर के अति व्यस्तम बेगमपुल स्थित पैंठ में आज कैंट बोर्ड का बुल्डोजर कहर बनकर टूट पड़ा। सड़कों पर दुकानों के आगे टीन शैड से किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई को लेकर बेगमपुल व्यापार संघ के व्यापारियों ने जमकर विरोध भी किया संभवतः भारी पुलिस बल के चलते किसी की एक न चली और कैंट बोर्ड ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया। बताते चले कि बेगमपुल पर आये दिन लगने वाले जाम से शहरवासी व राहगीरों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जाम लगने का कारण दुकानदारों द्वारा अवैध रूप दुकानों का चैड़ीकरण करना। इसकी सूचना कई बार कैंटबोर्ड के अधिकारियों को दी गई और दुकानदारों को इस ओर स्वयं ही सुधरने की चेतावनी दी उसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस बल व कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध बनी दुकानों व टीन शैडो को ध्वस्त करना शुरू किया तो बाजार में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। व्यापारियों का आरोप था कि बिना सूचना दिये ही इस कार्यवाही को किया जिससे दुकानदारों में रखा सामान भी तहस नहस हो गया। इस बात को लेकर व्यापारियों में काफी रोष था।
कैंटबोर्ड के बुल्डोजर ने ध्वस्त किये अवैध कब्जे, हंगामा
loading...