मेरठ 12 मार्च। कैंट द्वारा स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिये लगातार नई नई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी श्रेणी में आज कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष बीना वाधवा व वार्ड नंबर दो की सदस्या बुशरा कमाल, अनिल जैन, धर्मेंद्र सोनकर आदि ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की चाबी आज चालकों को सौंपी। इसके पश्चात उन्होंने बीना वाधवा ने कहा कि हमारी प्राामिकता है कि कैंट को और भी बेहतर बनाया जा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कम समय में कैंट की सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर को उठाने के लिये गाड़ियों को लगाया गया जिसकी चाबी बीना वाधवा ने चालकों को सौंपी।
loading...