मेरठ 1 जुलाई। उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का 45वां जन्मदिन आज धूमधाम से और जगह – जगह केक काटकर तथा व वृक्षरोपण कर मनाया गया।चित्र में इस मौके पर वृक्षारोपण करतें शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी, दूसरे चित्र में सपा कार्यलय पर केक काटकर एक दूसरे को खिलातें सपा नेता तथा तीसरे चित्र में कमिश्नरी पार्क में बाबर चैहान खरदोनी और सम्राट मलिक आदि ने अलग अलग कल्र और स्टाइल के 45 केक अपनें साथियो शाबाब अलाम, शेएब अली, महताब मुसा , अभिनव जवाला, जुबैर तथा नदीम आदि के साथ काटा और एक दूसरें को खिलाकर अपनें नेता की लम्बी आयु की कामना करतें हुए 2019 का लोकसभा चुनाव सपा को
जीतानें और जीवनभर अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्य करनें का संकल्प लिया गया।
loading...