मेरठ 25 सितंबर। सेंट्रल मार्केट की 34 दुकानों के ध्वस्तीकरण प्रकरण को लेकर आज जहां तीन दिवसीय बंद के तहत बाजार बंद रहे तो वहीं दूसरी ओर व्यापारी एकता संघर्ष समिति के बैनरतले आवास विकास के उत्पीड़न के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना व्यापारियों द्वारा शुरू किया गया। चित्र में व्यापारी नेता कमल ठाकुर, संदीप रेवड़ी, पार्षद पंकज कतिरा, व्यापारी नेता नीरज त्यागी आदि नजर आ रहे हैं।
loading...