मेरठ 1 फरवरी। उप्र व्यापार मंडल के तत्वाधान मे कासगंज में तिरंगा रैली में शहीद हुए चंदन गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए मेरठ कमिश्नरी पाक्र में हवन का आयोजन किया गया। हवन करने वालों में धीरज गोयल, दिनेश कौरी, तरूण कुमार, तरूण शर्मा, मनोज भारद्वाज, चहन सिंह बालियान, प्रशांत तिरंखा, अशमान बाव्रर्ची, अरविंद पालीवाल, तौखीर खान, नरेन्द्र सेट्टी, कुलदीप गुप्ता, हर्ष बंसल, शैलभ गर्ग, सुबोध शर्मा, नरेश कपूर, लवलीन शर्मा, कपिल गर्ग, चंद्र मूल शर्मा, मंत्री रोहित गुप्ता, भारत राजपूत, आसिफ, इरशाद सैफी, विदित राणा, संदीप गुप्ता, शुभम शर्मा, विनय मितल, आमिर सैफी, वकार हुसैन, आरिफ प्रधान, गजेन्द्र बैंसला, बब्लू शर्मा, ठाकुर गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
loading...