मेरठ 17 मई। चिकित्सा के माध्यम से समाजसेवा तथा धार्मिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे काली पल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा. महेश बंसल के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित तिलक पार्क पर आसीन क्लिनिक पर 19 मई को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क की जाएगी। इन दोनों बीमारियों से गुर्दे को होने वाली समस्याओं का पता लगाने हेतु खुले बाजार में यूरिन के माध्यम से यह टेस्ट 800 में होता है लेकिन डा. महेश बंसल के प्रयासों से एक नामचीन दवा कंपनी द्वारा यह सुविधा निःशुल्क रूप से उपलब्ध करायी जा रही है जिसमें जांच के इच्छुक डिब्बी में यूरिन देंगे उनकी जांच मौके पर अनुभवि चिक्तिसकों द्वारा की जाएगी डिब्बी वहीं पर उस समय उपलब्ध ही होगी। डा. महेश बंसल ने जरूरतमंदों को इस जांच शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया।
loading...