मेरठ 19 जनवरी। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने आज मंडल के जिलों में चल रही विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त समेत तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। जैसे ही मुख्य सचिव कमिश्नरी सभागार में पहुंचे तो मंडलायुक्त डा. प्रभात कुमार, जिलाधिकारी समीर वर्मा ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चली। इसके बाद मुख्य सचिव जनप्रतिनिधियों के साथ मीडिया से भी रूबरू हुए तथा 4.30 से 5.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से सर्किट हाउस में ही मुलाकात की। उधर, मुख्य सचिव के आगमन को लेकर तमाम विभागों में काफी हलचल दिखाई दी।
मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्याें को गंभीरतापूर्वक करें सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए यही हमारी प्राथमिकता है।
loading...