मोदीनगर। गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कालेज मोदीनगर की शिक्षिका तन्वी शर्मा एवं उनकी सहयोगी मोहिनी सक्सेना व आंचल शर्मा ने एम.एस.सी फूड एंड न्यूट्रिशन सेकेंड इयर की छात्राओं के साथ आज बाल दिवस के अवसर पर गोविंदपुरी स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय पंहुचकर वंहा शिक्षा ग्रहण कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के साथ समय बिताकर मनाया। बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार के गेम खिलाने के साथ कविता, डांस, सिंगिंग, ड्राइंग आदि कराकर उनके साथ खुशिंया बांटने का कार्य किया गया। इस अवसर पर बच्चों को दोपहर का भोजन देने के साथ-साथ मिष्ठान्न भी बांटा गया। सरकारी विद्यालय पंहुचकर वंहा पढाई कर रहे बच्चों के साथ इस प्रकार से बाल दिवस मनाने के उद्देश्य का प्राथमिक स्कूल के पूरे स्टाफ ने आज के कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका तन्वी शर्मा व उनके सहयोगी सदस्यों की खुले मन से प्रशंसा की। तन्वी शर्मा ने कहा कि यह छोटे-छोटे बच्चे ही हमारे परिवारों और देश का भविष्य है इस आयोजन को कराने का उनका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चेहरे पर मुस्कान लाने का एक छोटा सा प्रयास था जिसमें उनकी कक्षा की सभी छात्राओं, सहयोगीयों व प्राथमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा। गिन्नी देवी कालेज के सदस्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम राना, सहायक अध्यापिका अनुप्रीत कौर, शालिनी शर्मा, कविता शर्मा, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे. न्यूज – रविन्द्र सिंह मोदीनगर