Sunday, September 15

बारबेक्यू नेशन रेस्तरां में कुल्फी खाने से बच्चे की हालत बिगड़ी, स्वजनों का हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 अगस्त (प्र)। गढ़ रोड स्थित बारबेक्यू नेशन रेस्तरां में जन्मदिन पार्टी मनाने आए डाक्टर परिवार के बच्चे की हालत बिगड़ गई। पहले उसे रेस्टोरेंट में ही उपचार दिया। बाद में अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे का उल्टी हुई तो उसमें कुल्फी  निकली। जांच में पता चला कि बच्चे का कुल्फी से फूड पाइजनिंग हुई है। बच्चे की हालत सुधरने पर शुक्रवार को बच्चे के पिता स्वजन संग रेस्टोरेंट पहुंचे तथा हंगामा किया।

सम्राट पैलेस निवासी डा. धनंजय अग्रवाल ने बताया कि उनके तीन साल के बेटे का गुरुवार को जन्मदिन था। वह स्वजन संग बारबेक्यू नेशन रेस्तरां में जन्मदिन मनाने पहुंचे। यहां सभी ने खाना खाया। बच्चों ने कुल्फी खाई। इसी दौरान उनके बेटे की तबीयत खराब हुई। परिवार में कई डाक्टर है। हालत बिगड़ने पर बच्चे का रेस्टोरेंट में ही उपचार किया। फिर वह घर चले गए। रात में बच्चे की तबीयत फिर बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में ही रेस्तरां आकर नाराजगी जताई तो सभी कुल्फी व हलवे में दुर्गंध की बात स्वीकार की और गलती मानी।

शुक्रवार शाम उन्होंने रेस्टोरेंट जाकर नाराजगी जताई और खाने की जांच की तो उसमें दुर्गंध आ रही थी । इसका कारण प्रबंधक ने खाने की प्लेट के सैनेटाइज करना बताया। डा. धनंजय ने बताया कि सैनिटाइज करने वाले पाउच की जांच की गई तो वह सीवर इरिटेंट में यूज करने वाला निकला। इससे सांस लेने में दिक्कत व टाक्सिस गैस जनरेट होती है। इस बच्चे के स्वजन ने हंगामा किया। स्वजन से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। नौचंदी थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली और डाक्टर से शिकायत दर्ज कराने को कहा। इस बारे में जब रेस्टोरेंट के मैनेजर मनतेश से बातचीत का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

Share.

About Author

Leave A Reply