मुरादाबाद : एंटी करप्शन टीम ने इकबाल मंजिल स्थित फर्म सोसाइटी एंड चिट फंड कार्यालय में लिपिक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। 1मूंढापांडे के गनेश घाट निवासी अधिवक्ता ओमवीर सिंह ने अमिता वेलफेयर सोसाइटी का पंजीयन कराने के लिए कार्यालय में संपर्क किया। 13 सितंबर को सभी कागजात बनाकर कार्यालय में जमा कर दिए। 2000 रुपये की रसीद भी उन्हें दी गई थी। फर्म सोसाइटी एंड चिट फंड कार्यालय में अनवेषक के पद पर तैनात लिपिक देवेंद्र कुमार वर्मा ने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र देने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की। इस बात को रिकार्ड कर लिया गया। शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की। डिप्टी एसपी प्रज्ञा मिश्र ने लिपिक को टैप करने की योजना बनाई। शनिवार को ओमवीर को पांच हजार रुपये के नोट पाउडर लगाकर दिये।ओमवीर लिपिक देवेंद्र को रुपये देने पहुंचा तो टीम ने रंगे हाथों रिश्वत के रुपये समेत धर दबोचा। मूलरूप से मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी लिपिक देवेंद्र के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
रिश्वत लेते चिट फंड सोसाइटी का क्लर्क रंगे हाथ पकड़ा
loading...