मेरठ: सर्किट हाउस एनेक्सी मीटिंग हाल में अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल व अपना दल संस्थापक यश:कायी डा. सोनेलाल पटेल जी के चित्रों पर मालार्पण कर प्रारम्भ हुई। बैठक में पार्टी की संरक्षक केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आशीष पटेल जी के निर्देशानुसार सदस्यता अभियान चलाया जाकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया गया। अपना दल (एस) में स.पा. छोड़कर बडी संख्या में साथियों के साथ आये ठा. हरिसिंह को मेरठ महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई।बैठक में मेरठ जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष बिजनौर जकी उल नासिर, मुनीष पटेल, नीरज भारद्वाज, मुरारीलाल पटेल, वीरेंद्र चौधरी, गौरव पटेल, अलका पटेल, दीपा लोधी, ममता, ओमप्रकाश राणा, सुनील गुप्ता, आवेश नैन, सुशील स्टीफन, नरेश कश्यप, अरविंद कुमार, बलीचन्द पाल, प्रशांत लोधी, शोएब आलम जुबैरी, आजम हुसैन, प्रवीन ललसाना, पवन वर्मा, हृदय मोहन भारद्वाज, निशांत यादव, आरिफ अंसारी, नवीन राणा आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सर्किट हाउस एनेक्सी मीटिंग हाल में अपना दल (एस) जिला के कार्यकर्ताओं की बैठक
loading...