मेरठ 4 फरवरी। लालारामानुज दयाल वैश्य बाल सदन में इस्माईल महिला पीजी काॅलिज और एनएसएस शिविर का आज समापन हुआ पिछले कई दिनों से काॅलिज की छात्राओं आदि द्वारा अपने बनाये गये सामानों आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसकी प्रधानाचार्य व अन्य अतिथियों ने प्रसंशा कर इसमें भाग लेने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
loading...