मेरठ, 08 दिसंबर (प्र) क्लॉथ बैंक के पांचवे स्थापना दिवस पर क्लॉथ बैंक परिसर मे ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न जगहों से पधारे लोगों ने क्लॉथ बैंक को काफी मात्रा में वस्त्र दान किये।
इन वस्त्रों को एकत्रित कर विभिन्न वाहनों द्वारा जरूरतमंद लोगों को अलग अलग मार्गों पर वितरण करने हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम दीपक मीणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गाड़ियों ने गढ़ रोड,हापुड़ रोड,बागपत रोड,किला रोड ,रोहटा रोड और रेलवे स्टेशन की ओर प्रस्थान किया और जरूरतमंद लोगों को वस्त्रों का वितरण किया।
जिलाधिकारी ने क्लॉथ बैंक का अवलोकन कर उसके संचालन की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी ली और इसके कार्य को काफी सराहा।स्वयं भी क्लॉथ बैंक का प्रचार प्रसार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में क्लॉथ बैंक के कोऑर्डिनेटर अमित कुमार अग्रवाल , राम ऋषि सिंघल, कमल ठाकुर, आलोक कुमार, प्रिंस अग्रवाल, नितिन वर्मा, नीरज कांत मिश्रा, विनीत गुप्ता, संजय शर्मा, अभिषेक मित्तल, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश शर्मा, संदीप कुमार,राहुल कंसल,विपुल सोती,संजय जिंदल,मोहन लाल वर्मा,महेश चंद गोयल,सचिन गोयल,आदीश अग्रवाल,ईश्वर चंद गंभीर,ऐस के शर्मा,शील वर्धन गुप्ता,पूनम गोयल,मुक्ता अग्रवाल,अपर्णा अग्रवाल,रिचा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
क्लॉथ बैंक को काफी मात्रा में किए वस्त्र दान
loading...