मेरठ 27 फरवरी। रोहित बाल विहार जूनियर हाईस्कूल एवं आरबीवी इंग्लिश मीडियम स्कूल ने आज वार्षिकोत्सव नेता जी सुभाष चंद बोस प्रेक्षागृह में मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. मीनाक्षी रस्तोगी तथा संचालन कुमारी मणिका व श्रीमति रजनी तोमर ने किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति गरिमा शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ज्योति, अन्नू, सुलेखा, मुस्कान, स्नेहा, तन्नू, आशीष, आदित्य, रितिका, नेना, तनिशा, अनुष्का आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।
loading...