मेरठ 9 सितंबर। देहली रोड स्थित श्री राम पैलेस काॅलोनी में आज संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता जो की बीमार चल रहे है का हाल पुछने कमिश्नर उनके घर पहुंचे चित्र में नवीन गुप्ता से हालचाल पुछते डाॅक्टर प्रभात कुमार नजर आ रहे है। बताते चले की कमिश्नर गरिबों के लिए वस्त्र और हिंडन नदी के लिए आर्थिक सहायता एकत्रित करने के क्रम में यहां पहुंचे थे।
loading...