मेरठ 11 जुलाई। अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूख माॅल रोड व कम्पनी बाग पर घूमने आने वाले महिला और पुरूषों की भीड़ गर्मी के बावजूद यहां सुबह शाम काफी संख्या पहुंच रही है पसीने आ रहे है ओर घमस भी बड़ी है इससे सब परेशान है लेकिन इससे ज्यादा परेशानी लड़कियों और महिलाओं को चित्र में पैंट पहनकर आधे नंगे शरीर में घूमते लोगो की वजह से काफी परेशानी महसूस हो रही है। आज कितने ही घुमने वाले लोग यह कहते सुने गये की गांधी बाग (कम्पनी बाग) का रख रखाव करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को ऐसे लोगो के घुमने पर रोक लगायी जाये या फिर उनसे कहा जाये की वो पूरे कपड़े पहन कर घुमें।
loading...