मेरठ 15 जनवरी (प्र)। प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट सिंचाई मंत्री रहे तथा निर्यात निगम के चेयरमैन रह चुके डा0 मैराजुद्दीन की शोक सभा 19 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे शहर कोतवाली के अपॉजिट स्थित इस्माईल गर्ल्स इन्टर में होगी। उक्त जानकारी आज प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव और वरिष्ठ नेता चौधरी यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजन शिक्षाविद् डा0 कर्मेन्द्र सिंह आदि द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर डाक्टर साहब की आत्मा की शांति और उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए किया गया है। चौधरी साहब का कहना है कि उक्त सर्वदलीय श्रद्धाजंलि सभा में सभी का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
बताते चले कि वर्तमान में बागपत के ग्राम रटौल में जन्मे डा0 मैराजुद्दीन का राजनीतिक सफर मजबूती के साथ 1983 में शुरू हुआ और कांग्रेस से शुरू हुई राजनीतिक यात्रा कांग्रेस पर ही आकर समाप्त हुई। क्योंकि पूर्व में सपा और रालोद में रहने के उपरांत कुछ माह पूर्व डा0 मैराजुद्दीन ने गाजियाबाद में आयोजित एक समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में चौधरी यशपाल सिंह आदि के प्रयासों से शामिल हो गये थे।
साम्प्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे तथा राष्ट्रीय एकता के लिए जीवन भर काम करने वाले नेकदिल इंसान डा0 मैराजुद्दीन सांसद और विधायक तो नहीं रहे लेकिन क्षेत्र सामाजिक हो या प्रशासनिक उनकी पकड़ किसी भी जगह कम नहीं थी। हर स्थान पर उन्हें सम्मान से प्रमुखता दी जाती थी। जितना हमने देखा वो वरिष्ठ अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट जाने माने स्वत्रंत पत्रकार डा0 संजय गुप्ता डा0 कर्मेन्द्र सिंह स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद गोयल के प्रिय थे तो जाने माने शायर नवाजदेवबंदी और पोपुलरी मेरठी भी उन्हें पूरी तौर पर मानते थे। कभी सम्मेलन हो या मुशायरा साम्प्रदायिक सौहार्द्र से संबंध जितने भी आयोजन होते थे उनमें डा0 मैराज साहब की भूमिका प्रमुख रूप से हुआ करती थी।
वो किसी भी पद रहे हो लेकिन अपनों का सहयोग और उनकी मदद तथा कार्य करने में सबसे आगे रहते थे। बात उन दिनों की है जब डाक्टर साहब नगर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष होने के साथ साथ टेलीफोन एडवाईजर कमेटी के मैंबर भी थे। और मेरे आग्रह पर उन्होंने ईद के दिन मेरे समाचार पत्र सा0 औघड़नाथ टाइम्स के कार्यालय पर टेलीफोन शुरू कराया जबकि उस समय यह काम बहुत ही कठिन हुआ करता था। एक बार मैनें उनसे एक पारिवारिक सदस्य के जामिया मिलिया दिल्ली में एडमिशन कराने का आग्रह किया और उन्होंने पूरे प्रयास कर बी फार्मा में कठिन होने के बाद भी एडमिशन कराया। अभी पिछले दिनों मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य अंकित बिश्नोई द्वारा संचालित सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए की सदस्यता भी उन्होंने चौधरी यशपाल सिंह के साथ एसएमए के कार्यालय पहुंचकर ग्रहण की थी।
मैराज साहब साफ दिल के और सबकी मदद करने वालों में शुमार रहे। इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते दिनों जिमखाना मैदान में वरिष्ठ अधिवक्ता योगेन्द्र शर्मा और श्रेय शर्मा के प्रयासों से पंड़ित गौरी शंकर जी की याद में संचालित होली मिलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सदस्य डा0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा था कि मेरठ में गंगा जल का आवागमन डा0 मैराज जी के कारण ही हुआ। डा0 सरोजनी अग्रवाल डा0 ओम प्रकाश अग्रवाल पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल आदि तो डाक्टर साहब के अभिन्न मित्रों में शुमार रहे। देश के जाने माने बिल्डर इंडस वैली ग्रुप के चेयरमैन अजय गुप्ता से उनके पारिवारिक संबंध अंतिम समय तक भी रहे। समाज के प्रमुख लोगों का मानना है कि जिस प्रकार से डा0 मैराज समाज के हर क्षेत्र में सक्रिय राष्ट्रपति के हकीम रहे सैफुद्दीन अहमद पदमश्री अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाया उसी प्रकार इनके पुत्र बदर महमूद फेज महमूद डा0 मैराज की परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए समाज से जुड़े रहेंगे।