मेरठ. विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय पर प्रातः 09.30 बजे मधुमेह जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मण्डल मेरठ डा0 मंजू वैश्य शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में एन0सी0सी0 कैडेटस, विभिन्न स्कूलों की 378 छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों ने प्रतिभाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रैली मंे प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आज जनपद मुख्यालय पर प्रातः 09.30 बजे मधुमेह जागरूकता रैली निकाली गयी जिसको अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मेरठ मण्डल मेरठ डा0 मंजू वैश्य शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में एन0सी0सी0 कैडेटस, विभिन्न स्कूलों की 378 छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों ने प्रतिभाग लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रैली मंे प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ डा0 राज कुमार ने बताया कि आज 14 नवम्बर, 2017 को जनपद मेरठ समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व मधुमेह दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समस्त केन्द्रों पर निःशुल्क डायबिटीज, हाइपर टेंशन एवं बी0एम0आई0 हेतु जांच शिविर लगाये गये जिसमें 1078 की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि केन्द्रों पर डायबटीज के -427, हाइपर टेंशन के -394 व बी0एम0आई0 के -257 पंजीकृत किये गये। उन्होंने बताया कि पंजीकृत मरीजों की जांच में पाया गया कि पुरूषों के सापेक्ष महिलाओं में डायबीटीज की मात्रा अधिक पायी गयी। रैली में नोडल अधिकारी, एन0सी0डी0, मेरठ व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।