मेरठ 24 मई। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की ऊंची कीमत के विरोध में आज एक बार फिर जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ ने काॅमिशनर पार्क पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से ज्ञापन ए0सी0एम0 को दिया। महँगाई पेट्रोल व डीजल के कारण से ही बढ़ी। रसोई महंगी हो गयी है।खाद्य पदार्थ के महंगे होने के कारण गरीब की जिंदगी नारकीय हो गयी है। गन्ना मूल्य का भुगतान नही हो रहा है जिससे देश में त्रहि त्रहि मची हुई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मोघा, अशोक भारती, सतीश शर्मा, अयूब कालिया, जिला प्रवक्ता अखिल कौशिक, पंडित सत्यप्रकाश गौतम, राजीव गौड़, राजेन्द्र जाटव, योगी जाटव, दीपक धनतला, ताहिर अंसारी, अरुण कुमार अधिवक्ता, डाॅक्टर जफ्फरुल्लाह, सुरेंदर सिंह ठाकुर, डाॅक्टर प्रभात, सुरेंदर फौजी , विनोद सोनकर, इरशाद पहलवान, सुशील कोली, नईम राणा, यासिर सैफी, सुनील दास, एडविन मसीह, वसी अहमद रिजवी, मुर्सलीन, अहमद उल्ला खान, धूम सिंह गुर्जर, मुहम्मद इलियास कुरेशी, शाहनवाज आदि कांग्रेसजन सम्मिलित रहे।
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फिर खोला मोर्चा
loading...