मेरठ 26 मई। झूठी जुमलेबाज़ मोदी सरकार के 4 साल पूरे हुऐ हैं और देश पेट्रोल डीज़ल के आसमान छूते दामों से जी0एस0टी0 की मार और आर्थिक संकट से गुज़र रहा है।
इसी को लेकर कांग्रेस का आल इन्डिया प्रदर्शन विश्वासघात दिवस के रुप में महानगर कांग्रेस कमेटी की और महानगर अध्यक्ष कृष्णकुमार शर्मा किशनी की अध्यक्षता बच्चा पार्क स्थित चैराहे पर किया जिसमें कफी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकताओं ने भाग लिया।
इस दौरान अदित्य शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष शबी खान, डा0 दिनेश मोहन शर्मा, हेम चन्द ठेकेदार, प्रवकता सैयद सलीमउद्दीन शाह, डा0 प्रदीप अरोड़ा, अनिल शर्मा, राकेश मिश्रा, राजीव राठी, मासूम असगर, अरुण कुमार, तेजपाल, अशोक शर्मा, मोनिन्दर सूद, अशोक गर्ग, संजय गोयल, योगी जाटव, हरिकिशन वर्मा, फुरकान चैधरी, राज बाला गोतम, मिथलेश रस्तोगी, नईमराणा यामीन फरीश्ता, यासिर सैफी, रविन्द्र सिंह, डा0 उमेश शर्मा, विजय जायसवाल, के0डी0 शर्मा,नफीस सैफी, अकरम शाह, मुकुल गहलोत, मतीन अन्सारी, रियाज़उद्दीन, शुऐब साबरी, ज्ञान कुशवाह, कुशलपाल, अमित शर्मा, हसमउद्दीन गाज़ी आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने मनाया विश्वासघात दिवस, मोदी सरकार पर किया कटाक्ष
loading...