मेरठ 7 जून। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा है कि समाज के गरीब जरुरतमंद पात्रो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर मिले,इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं का लाभ पात्रों को वितरण कराने एवं विकास कार्याे के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही एवं हीलाहवाली न बरते ,यदि इसमें किसी की भी संलिप्ता पायी गई तो इसको गम्भीरता से लेते हुए उनके विरुद्व कडी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । उन्होंने कहा कि जो भी विभाग किसानों के हित से जुड़े है वह किसानों को सभी योजनाओं का समय से लाभ उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यो एवं मा0मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 61 बिन्दुओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप अपने विभागीय दायित्वों का सही से निर्वहन करें और जनहित में कार्य कर शासन की योजनाओ को धरातल पर प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे उनकी तथा जनपद की छवि धूमिल हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस प्रकार कार्य करें कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति को आसानी से प्राप्त हो सकें ।उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिये जो योजनाए संचालित है उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करायें ताकि किसान योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय में ठीक करायें तथा जहां जर्जर तार व फाल्ट हो उसको भी समय रहते ठीक करें। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे व तहसील स्तर पर 20 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। बैठक में विभागवार तथ्यों का प्रस्तुतीकरण परियोजना निदेशक /प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी भानूप्रताप सिंह ने किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार, जिला विकास अधिकारी दिगविजय नाथ तिवारी,डी0पी0आर0ओ0 आलोक शर्मा,कृषि, विद्युत, सिंचाई लोनिवि, कृषि सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य में हो पूर्ण गुणवत्ता व तय समयसीमा में ही करें पूर्णः डीएम
loading...