मेरठ 24 अप्रैल। गढ रोड स्थित नोबल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज कक्षा यूकेजी के बच्चों का दीक्षांत समारोह बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर यूकेजी के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं को डिग्री देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से हुआ जबकि स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर जमकर वाह वाही लूटी। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष महेता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
loading...