मेरठ 23 मार्च। अमर क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू जी के 87वें बलिदान दिवस पर कमिश्नरी पार्क में गौ रक्षा सेवा समिति ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें समिति के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीदों के चित्र पर पुष्पअर्पित किये। इस दौरान अंकुश, भानू प्रताप, नितिन गर्ग, दीकप गुप्ता, अनुज जावला, सौरभ चैधरी, शुभम कुमार, सम्राट मलिक, वैशाली, ममता, शैंकी वर्मा, कल्पना पांडे, अभिषेक पाठक, जीत सिंहू नागपाल आदि मौजूद रहे।
loading...