मेरठ 2 फरवरी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिला मेरठ बागपत के जिला सचिव रजनीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज कासगंज हिंसा की निंदा करते हुए राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा। इस बाबत कार्यकर्ताओं ने कलक्टेªट पर जोरदार प्रदर्शन भी किया। इस बीच घटना में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में शहीद अब्दुल हमीद स्मारक पर कुछ मुस्लिम युवक तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी कर रहे थे तभी बाक पर सवार युवक जिनके हाथ में लाठी डंडे थे और उन्होंने हमला कर दिया था। जिससे वहां भगदड़ मच गई थी और एक युवक इस घटना में मारा गया।
loading...