मेरठ 4 सितम्बर। थाना परतापुर अन्तर्गत उद्योगपुरम में आज एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।आग लगने से कितना नुकसान हुआ इसका पता नहीं चल सका। आग लगने की सूचना मिलते ही तीस दमकल गाड़िया मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया ।सूचना मिलते ही थाना परता पुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी।बताया जाता हैं कि सुरक्षा की लिहाज से आस- पास की फैक्ट्री में इतनी भयंकर आग थी कि फैक्ट्री जमीदोज हो गयी। आग बुझाते हुए कई दमकल कर्मचारी बाल-बाल बचें।
loading...