मेरठ 20 जनवरी (प्र)। रोहटा से गायब युवक वासु राठी की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मूलरूप से बागपत बसा टीकरी निवासी युवक वासु राठी अपने घर से 11 जनवरी से लापता था। रविवार को पूरे 9 दिन बाद उसकी डेडबॉडी रोहटा थाना क्षेत्र में ही जोहड़ से बरामद हुई है। आते-जाते लोगों ने जोहड़ में कुछ अजीब से चीज को देखा तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो वो लाश निकली। लाश की शिनाख्त लापता युवक वासु के रूप में हुई है। मौके पर भारी भीड़ जमा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जांच की जा रही है कि युवक ने सुसाइड किया है या किसी ने उसकी हत्या कर शव को फेंका है।
12 जनवरी को जनपद बागपत के टिकरी गांव निवासी वाशु राठी पुत्र सुनील राठी नामक युवक दोस्त की बारात में गांव थाना रोहटा के कस्बा रोहटा मेरठ में आया था। लेकिन बारात लौट जाने के बाद भी वाशु बारात में से घर वापिस नही पहुँचा। वह उसी दिन से लापता था। है। परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी गुमशुदा युवक का कुछ पता नहीं चल पाने पर परिजनों ने थाने में भी शिकायती पत्र दिया था।
पुलिस जब तक युवक की तलाश कर पाती, उससे पहले ही रविवार की शाम लापता युवक वाशु की कस्बा रोहटा में रोड किनारे तालाब एक शव तैरता दिखाई दिया। बाहर निकालने पर उक्त शव की पहचान वाशु राठी पुत्र सुनील राठी निवासी टिकरी जनपद बागपत के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कर पुष्टि की। जिसके बाद मौके पर पहुँची थाना रोहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है युवक शादी में मेरठ आया था, यहां से लापता हुआ था। परिवार ने दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसके आधार पर पुलिस लगातार युवक की तलाश में लगी थी उसकी डेडबॉडी तालाब में मिली है। आसपास के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं, सुसाइड या हत्या क्या है इसकी जांच की जा रही है।