मेरठ 23 अक्टूबर। शहर में जाम की बढ़ती समस्या आदि को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई अपने समर्थकों के साथ एसपी यातायात के कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई को देते हुए इस ओर ठोस कदम उठाने की बात कहीं। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि जिले में जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की बेहद जरूरत है। जब चैराहों पर यातायात पुलिस गंभीरता से अपनी ड्यूटी को अंजाम देगी तो शहर में लगने वाला जाम काफी हदतक कम होगा। इसके लिये ट्रैफिक पुलिस को शहर के सभी चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए जिसके माध्यम से यातायात पुलिस को जाम लगने की सूचना मिल सके और समय से पहले जाम को मुक्त कराया जा सकें। इस दौरान पूर्व विधायक भाजपा नेता के साथ व्यापारी नेता संदीप रेवड़ी, भाजपा नेता नरेंद्र उपाध्याय, पूर्व पार्षद दीपक शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहें।
एसपी यातायात से मिले डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई
loading...