मेरठ 23 अक्टूबर। मेल के माध्यम से बेलेट पेपर से हुए रोटरी क्लब 3100 के चुनाव में गवर्नर पद पर शामली के श्री दीपक जैन ने मेरठ के हरी गुप्ता आदि को हराकर विजय प्राप्त की। बताते चले कि रोटरी 3100 के सभी सदस्यों द्वारा अमेरिका में आॅन लाईन गत दिनों गवर्नर के हुए चुनाव में मेल से अपनी वोट दी। जिसका परिणाम निकलने पर दीपक जैन भारी बहुमत से 2018-19 के लिये रोटरी गवर्नर चुने गए। यह खबर जैसे ही उनके समर्थक रोटेरियंस को पता लगी तो उनमे खुशी की लहर दौड गई तथा टैलीफोन, मैसेज व मेल पर उन्हे बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। रोटरी 3100 के बेस्ट गवर्नर रहे गजेंद्र सिंह धामा एडवोकेट, पूर्व रोटरी गवर्नर डा. ब्रजभूषण गोयल, रोटेरियन गुरजीत सिंह, रोटेरियन केपी सिंह, रोटेरियन मयंक अग्रवाल आदि द्वारा दीपक जैन को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से अपनी बधाई दी गई।
loading...