मेरठ 23 अप्रैल। वरिष्ठ युवा अधिवक्ता श्री देवी शरण एडवोकेट के भाई व श्रीमति सुमित्रा देवी एवं श्री राम शरण सूबेदार जी के सुपुत्र चि0 दीपक शरण का शुभ विवाह 21 अप्रैल की रात्रि को गढ़रोड स्थित भगवती फार्म हाउस में हर्ष और उल्लासपूर्ण वातावरण के बीच धूमधाम से संगीत की मधुर लहरियों तथा शुभकामनाओं के साथ श्रीमति मीना भंडारी एवं श्री देवेन्द्र भंडारी निवासी सुल्तानपुर पंजाब की सुपूत्री आयु0 लछिमा के संग सम्पन्न हुआ अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी श्री गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट, दुशयंत सिंह एडवोकेट, वैभव पवार एडवोकेट, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन श्री अंकित बिश्नोई, राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय समाज सेवी संगठन आरकेबी फांउडेशन के संस्थापक दैनिक केसर खुशबू टाईम्स समाचार पत्र के सम्पादक आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स ऐसासिशन आईना के राष्टीय अध्यक्ष श्री रवि कुमार बिश्नोई सहित आये अतिथियों ने दीपक शरण व डाॅ. लछिमा के खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए शरण व भंडारी परिवार को अपनी बधाई दी।
आगन्तुकों का स्वागत श्रीमति सुमित्रा देवी, राम शरण सुबेदार श्री देवी शरण एडवोकेट व श्रीमति मीरा भंडारी तथा देवेन्द्र भंडारी आदि द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर गर्मजोशी के साथ किया।
बधाई और शुभकामनाओं के बीच दीपक शरण व डाॅ. लछिमा विवाह सम्पन्न
loading...