मेरठ 1 अक्टूबर। आर्मी, नेवी तथा वायु सेना को वितीय माम,लों में सहायता प्रदान कर रहे रक्षा लेखा विभाग ने आज अपना 265वां स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया इस मौके पर रक्षा लेखानियंत्रक सेना, लेखा नियंत्रक, रक्षा लेखा नियंत्रक निधि, रक्षा लेखा नियंत्रक (क्षे.प.के.) तथा मेरठ छावनी कार्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चित्र में मुख्य अतिथि श्री डी.आर. नेगी, भा. नेगी, भा.र.ले.से. एवं श्री तरूण कुमार जाजोरिया, भा.र.ले.से. चित्र में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ करते तथा सभागार में बैठे अतिथि नजर आ रहे है।
loading...