Sunday, November 10

केसरी परिवार के तीसरे कांवड़ सेवा शिविर में भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किये गये स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ, अतिथियों का दुपट्टे ओढ़ाकर किया स्वागत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 अगस्त (प्र)। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के पदाधिकारी अन्नपूर्णा चैरिटेबिल ट्रस्ट समिति के कोषाध्यक्ष राजकेसरी परिवार द्वारा आज काली पलटन मंदिर के निकट अपना तीसरा कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया। दिन में लगभग 12.30 बजे शुरू हुए शिविर में सर्वप्रथम अतिथियों का दुपट्टे ओढ़ाकर केसरी परिवार द्वारा सम्मानित करते हुए आगमन के लिए आभार व्यक्त किया गया।

तद्पश्चात एसएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई संरक्षक चौ0 यशपाल सिंह अन्नपूर्णा ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता संरक्षक सुरेशचंद गुप्ता पुष्पदीप रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता संजीव जैन सिक्का वैश्य समाज के नेता देवेन्द्र गोयल आदि द्वारा शुभारंभ किया गया।

तद्पश्चात शिवांग केसरी के संग भाजपा नेता अंकित चौधरी संदीप गुप्ता एल्फा अंकित बिश्नोई भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल शक्ति सिंह एडवोकेट सन्नी अग्रवाल अभिनव संजीव नितिन गुप्ता अमन अग्रवाल आदि द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। आगांतुकों का स्वागत राजकेसरी शिवम केसरी शिवांक केसरी देवेन्द्र गोयल मुकेश बंसल ब्रजभूषण गुप्ता शिवम त्यागी रोहित निर्वाल रोहित जटोल अभिनव रस्तोगी द्वारा किया गया। शिविर में सर्वप्रथम व्रत के खाने के रूप में कुटू की पकौड़ी मखाने तद्पश्चात पूरी आलू भेलिये मटर पनीर के साथ अन्य खाद्य पदार्थ के रूप में परोसी गई।

Share.

About Author

Leave A Reply