मेरठ 30 मार्च। संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज खटीक के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने आज सीएमओ आॅफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। पंकज खटीक ने कहा कि मेरठ में चल रहे प्राईवेट अस्पतालों, क्लीनिकों में डाॅक्टरों द्वारा मरीजों के उपचार हेतु मनमानी फीस वसूल रहे हैं। जिससे मरीजों के तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के अधिकतर वार्डाें में साफ सफाई की व्यवस्था, दवाईयों की व्यवस्था, मरीजों के साथ चिकित्सकों द्वारा अच्छा बरताव करने जैसी मांगों को सीएमओं के सामने रखा। इस दौरान तमाम व्यापारीगण मौजूद रहें।
loading...