मेरठ 8 दिसंबर। शहर में महिला शौचालय की कमी को दूर कराने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन डीएम को प्रेषित किया। और इस मांग को समय के अनुसार पुरा करने की गुहार लगाई।
वहीं डीएम ने उन्हे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान राकेश दोहिया, सुखपाल सिंह, सत्यवीर त्यागी प्रदेश अध्यक्ष, चंद्रभूषण शर्मा, रितु शुक्ला, वसीम असलम आदि मौजूद रहें। इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि शहर में कुछ शौचालय बने तो है मगर वहां की हालत इतनी बदतर है कि वहां हर समय गंदगी का अंभार लगा रहता हैं सफाई भी समय पर नहीं हो पाती जिससे बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ हैं ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर सख्त कदम उठाना चाहियें ।
loading...